आनंद धाम में भोले बाबा ने गोपियों संग किया महारास


भोले बाबा बने भक्त मनोज चाँडक ने दी शानदार प्रस्तुति, धूमधाम से मनाया फागोत्सव

भीलवाड़ा।पुष्टिमार्गीय परंपरा से संचालित श्री आनंद धाम हवेली मन्दिर में गुरुवार को शाम 6 बजे भोग आरती में महारास हुआ। इसमें भोले बाबा अर्धनारीश्वर गोपी रूप धारण कर महारास में आए। शिव तांडव किया। फिर गोपियों के साथ महारास किया। भोले बाबा बने भक्त मनोज चाँडक ने शानदार प्रस्तुति दी। मँदिर ट्रस्टी सुमन बाहेती के नेतृत्व में गोपियो ने महारास का आनंद लिया। इससे पहले मन्दिर में फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रभु श्री नाथ जी और श्री द्वारकाधीश को रिझाने के लिए भजन गाए। भक्त खूब नाचे। फागोत्सव के मनोरथी सुमन मुंदडा, रेणु शर्मा, रुकमणी अग्रवाल, यशोदा आगाल थे।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now