भोले बाबा बने भक्त मनोज चाँडक ने दी शानदार प्रस्तुति, धूमधाम से मनाया फागोत्सव
भीलवाड़ा।पुष्टिमार्गीय परंपरा से संचालित श्री आनंद धाम हवेली मन्दिर में गुरुवार को शाम 6 बजे भोग आरती में महारास हुआ। इसमें भोले बाबा अर्धनारीश्वर गोपी रूप धारण कर महारास में आए। शिव तांडव किया। फिर गोपियों के साथ महारास किया। भोले बाबा बने भक्त मनोज चाँडक ने शानदार प्रस्तुति दी। मँदिर ट्रस्टी सुमन बाहेती के नेतृत्व में गोपियो ने महारास का आनंद लिया। इससे पहले मन्दिर में फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रभु श्री नाथ जी और श्री द्वारकाधीश को रिझाने के लिए भजन गाए। भक्त खूब नाचे। फागोत्सव के मनोरथी सुमन मुंदडा, रेणु शर्मा, रुकमणी अग्रवाल, यशोदा आगाल थे।