आजाद नगर में श्वानों के आतंक से मोहल्ले वाले परेशान


क्षेत्रीय पार्षदा नैना किशन व्यास के नेतृत्व में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। शहर के आजाद नगर में एक महिला द्वारा घर और बाहर रखे गये श्वान मोहल्लेवालों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। ये श्वान आये दिन किसी ने किसी को काट लेते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय पार्षदा नैना किशन व्यास के नेतृत्व में लोगों ने जिला कलेक्टर को शिकायत दी है। कलेक्टर ने नगर निगम को जांच व कार्रवाई के लिए निर्देश दिये हैं। नगर निगम के वार्ड संख्या 15 की पार्षदा नैना व्यास के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने जिला कलेक्टर को दी शिकायत में बताया गया है कि एक महिला ने घर के अंदर 30 से 40 व बाहर आठ से दस श्वान रखे हैं। ये श्वान मोहल्ले की महिलाओं व बच्चों को आये दिन काट लेते हैं। इस महिला द्वारा कुत्तों को मांस का सेवन करवाया जाता है। श्वान मांस के टुकड़ों को इधर-उधर छोड़ देते हैं, जिससे मोहल्ले में बदबु फैली रहती है और बीमारी की आशंका बनी रहती है। महिला से इस संबंध में बात करते हैं तो वह धमकी देती है और झुंठे केस दर्ज कराती है। इसकी शिकायत पार्षद व रहवासियों ने 28 फरवरी को प्रताप नगर थाने में भी रिपोर्ट दी है। उधर, जिला कलेक्टर ने इस शिकायत की जांच व कार्रवाई के लिए नगर निगम को निर्देश दिये हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now