बयाना में बैंड बाजों के साथ महिलाओं ने निकाली महिला कलश यात्रा, लोगों ने किया स्वागत व पुष्प वर्षा
बयाना 1 अगस्त।बयाना कस्बे में में महिलाओं की ओर से सावन के पावन महीने के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन समारोह के शुभारंभ के अवसर पर धार्मिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिला कलश यात्रा बयाना कस्बे के गणेशी मार्केट से आरंभ होकर नगर परिक्रमा करते हुए वापस कथा समारोह स्थल पर पहुंचकर विसर्जित हुई। इस कलश यात्रा का यात्रा मार्ग में कस्बे के नागरिकों की ओर से जगह जगह अगवानी का पूजा अर्चना कर और पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। महिला कलश यात्रा में अन्य लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक दिनेश बंसल ने बताया यह समारोह 7 अगस्त तक चलेगा जिसमें रोजाना दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कथावाचक मुरारीलाल शास्त्री कथा प्रवचन करेंगे। यहां आपको बता दें की यह कथा प्रवचन समारोह सुनने के लिए सात समंदर पार से अथवा अमेरिका से प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक करिश्मा कुमारी बंसल भी बयाना आई है। जो महिला कलश यात्रा में भी सामान्य महिला की भांति कलश धारण कर शामिल हुई थी।