बयाना के रेफरल अस्पताल में 8 दिन से नहीं हो रहे एक-रे, मरीज परेशान
बयाना 11 अगस्त। बयाना के राजकीय रेफरल अस्पताल में 8 दिनों से एक्स-रे यूनिट की बिजली आपूर्ति बंद होने से वहां निशुल्क एक्स रे कराने आने वाले मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। जबकि जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी व एक्सरे जांच सुविधा सहित अन्य जांचों की भी निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है। किंतु अब 8 दिनों से बयाना के इस अस्पताल की एक्स रे यूनिट में बिजली सप्लाई के अभाव में इस अस्पताल में एक्सरे सुविधा बंद होने से अब जरूरतमंद मरीजों को नौसिखिए निजी लैब संचालकों के यहां जाकर उनके मनमाने रेटों में एक्स रे करवाने और अपनी जेब कटवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक्स रे यूनिट इंचार्ज सोहन सिंह ने बताया कि यूनिट की हेवी इलेक्ट्रिक केबल बस्ट हो जाने से एक्स रे मशीन का संचालन बंद पड़ा है। उन्होंने बताया नई केबल मंगवा ली गई है और संबंधित टेक्नीशियन को नई केबिल लगाकर विद्युत सप्लाई चालू करने को कहा है।