बांसवाड़ा| भागाकोट में नचिकेता आध्यात्मिक केंद्र की बहनों ने और बच्चों ने आप्रेशन सिंदूर की सफलता पर इंडियन आर्मी को अलग तरिके से धन्यवाद दिया और दो महिलाओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी और उदनके सहयोगियों ने ओपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया इस अवसर पर सबके हाथों में सिंदूर लेकर इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर संजना दुर्गा कुसुम जोशी जागृति कलाल सुमित्रा वैष्णव अमीषा वैष्णव आदि ने भाग लिया ये जानकारी शीतल भंडारी ने दी|