भागवत कथा नन्द उत्सव में श्रोता जमकर नाच गाकर उत्सव मनाया

Support us By Sharing

डीग|(नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की) अग्रवाल धर्मशाला डीग में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस दिव्य नंदोत्सव मनाया गया । प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता श्री राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय बंसी वाले ने अपनी अमृतमई वाणी से कथा सुनाते हुए कहा भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण दोनों का ही जीवन कष्ट और संघर्ष से भरा रहा मगर धैर्यता से जीवन का हर क्षण शुभ हो जाता है श्री राम त्याग एवं दया की प्रतिमूर्ति है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए चाहे जीवन में धन मिले या ना मिले प्रतिष्ठा मिले ना मिले पर यदि भाई का प्रेम मिला है तो उसे संभाल कर रखना चाहिए इससे बड़ी संपत्ति और कोई हो नहीं सकती भगवान श्री कृष्ण का अवतार धर्म की स्थापना एवं असुरों का उद्धार करने के लिए हुआ कथा के मध्य भव्य नंदोत्सव मनाया गया व्यास गद्दी का सम्मान करने के लिए शहर के प्रतिष्ठित लोग सैकड़ो की संख्या में पधार रहे हैं कथा प्रवक्ता राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय के पिता राधाबल्लभ मंदिर के महंत एवं प्रसिद्ध भागवत आचार्य पंडित मोहन लाल उपाध्याय ने पधारे सभी भक्तों को नंदोत्सव की बधाई दी पंडित विष्णु दत्त उपाध्याय के सानिध्य में वेद मंत्रों द्वारा बालकृष्ण का पूजन कराया गया भागवत कथा के मुख्य यजमान मान सिंह चौहान ने बालकृष्ण लाल की आरती उतार कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया


Support us By Sharing