महेश मैराथन में गूंजा जय महेश, दौड़े समाज के धावक
माहेश्वरी समाज के युवाओ सहित बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओ ने लिया मैराथन दौड़ में हिस्सा
भीलवाडा। भगवान महेश की जय, जय महेश, जय महेश, भारत माता की जय, के जयघोष से महेश एकेडमी परिसर गूंज उठा। मौका था श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत रविवार को मैराथन दौड़ का। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की मेराथन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे महेश एकेडमी से जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एएसपी पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, पुर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी व राधेश्याम सोमानी, श्रीगोपाल राठी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, ओम नरानीवाल, राजेन्द्र कचोलिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, संयोजक राधेश्याम सोमानी, मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मून्दडा ने हरी झंडी दिखाकर की। एएसपी पारस जैन ने सभी प्रतिभागियो का उत्साहवर्द्वन करते हुए मैराथन मे भाग लिया और माहेश्वरी समाज के बच्चे, युवा, महिलाओं ओर बुजुर्गों के साथ दौड़ लगाई। महेश स्पोटस एकेडमी से करीब 4 किमी की मैराथन आयोजित हुई। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस मौके पर सभी माहेश्वरी समाज को आने वाले महेश नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जो जुम्बा डांस और मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया। बहुत ही अच्छा है, इससे समाज में फिटनेस का संदेश जाएगा। मैराथन में माहेश्वरी समाज के करीब 1200 मेंबर ने रजिस्ट्रेशन कराया। सभी पार्टिसिपेंट्स को टीशर्ट और कैप, टामिंग चिप, मैडल प्रदान किए। आयोजन के तहत मैराथन से पहले महेश स्कूल कैंपस में जुम्बा डांस में का आयोजन किया गया। 1200 से अधिक व्यक्तियों ने मैराथन की शुरूवात जुम्बा वॉर्म-अप से की गई, जिसे भीलवाड़ा की प्रसिद्ध और प्रमाणित ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर जिन अकांक्षा नामा ने संचालित किया। अकांक्षा नामा ने अपनी एनर्जेटिक टीम और छात्रों के साथ कार्यक्रम को शानदार तरीके से लीड किया। उनकी जोशीली प्रस्तुति से माहौल ऊर्जा और उत्साह से भर गया। सभी प्रतिभागियों ने ज़ुम्बा सेशन का भरपूर आनंद लिया और इसे एक शानदार अनुभव बताया। मेराथन प्रभारी नारायण तोषनीवाल, मयंक भदादा व संजय लाहोटी ने बताया की मैराथन मे करीब 1200 समाज जनोे ने भाग लिया। समाज के बच्चे, युवा, महिलाएं व पुरुष ने करीब 4 किमी की दौड़ लगाई। मैराथन के लिए दिल्ली से आई 6 सदस्यीय टीम ने दौड़ की मॉनिटरिंग की। मैराथन के विजेताओं को चार कैटेगरी में बाटा गया। जिसमे पुरुष वर्ग 18 वर्ष से अधिक मे प्रथम हर्षवर्धन मूंदड़ा, द्वितिय अंकित समदानी तृतीय आयुष आगाल, पुरुष वर्ग 18 वर्ष से कम मे प्रथम स्वास्तिक सोमानी, द्वितिय इशित न्याति, तृतीय गर्वित मरोटिया, महिला वर्ग 18 वर्ष से अधिक मे प्रथम प्रतिष्ठा माहेश्वरी, द्वितिय अंजलि तोषनीवाल, तृतीय ऐश्वर्या माहेश्वरी तथा महिला वर्ग 18 वर्ष से कम मे प्रथम आवृति समदानी द्वितिय मिताली जागेटिया व तृतीय कशिश तोतला रही। विजेता रहे सभी प्रतिभागियो को प्राइज दिया गया। सह संयोजक सुरेश बिरला व केजी राठी ने बताया की इस दौरान सीमा कोगटा, प्रिति लोहिया, सुमन सोनी, सोनल माहेश्वरी, सत्येंन्द्र बिरला, रमेश राठी, सुरेश कचोलिया, रामकिशन सोनी, सुशील मरोटिया, राजेन्द्र पोरवाल, कृष्ण गोपाल जाखेटिया, एड. केदार जागेटिया, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, प्रहलाद नुवाल, दिनेश पेड़ीवाल, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, अकिंत लाखोटिया, सहित विभिन्न क्षैत्रीय सभाओं के अध्यक्ष, मंत्री, विभिन्न प्रदाधिकारी व कई प्रकोष्ठो के प्रभारी व समाज जन उपस्थित रहे।