भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत मंगलवार को हरि सेवा वाटिका प्रांगण में दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक अशोक कोठारी ने की। समारोह की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बेसन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया, जिससे माहौल भावुक हो गया। इसके बाद दिव्यांग भाइयों और बहनों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में स्कूटी की चाबियां सौंपकर भोजन भी करवाया गया।
मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर सुकून और आत्मविश्वास झलक रहा था। इन स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजन अब स्वतंत्र रूप से अपने कार्यस्थल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य स्थानों तक आसानी से पहुंच सकेंगे, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी और वे समाज में किसी पर निर्भर महसूस नहीं करेंगे।
विधायक अशोक कोठारी ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आभार जताते हुए कहा कि ष्हमारा प्रयास है कि हर दिव्यांगजन को सामाजिक मुख्यधारा में जोड़ा जाए।
शंकर होंडा के संदीप जैन और उनकी टीम ने स्कूटी संचालन और रख-रखाव की जानकारी भी दी। कोठारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे भीलवाड़ा विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, महापौर राकेश पाठक, विश्वबंधु सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन बाबूलाल टाक ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी धर्मेंद्र यादव, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारी नूतन शर्मा, भगवान सिंह चैहान, रामनाथ योगी, लादूलाल तेली सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विनोद कोली, सुमन टेलर, घनश्याम बैरवा, गीतादेवी, लक्ष्मण प्रजापत समेत 60 से अधिक दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की गई।
समारोह में संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी मिहिर, पवन लोढ़ा, अंशुल कोठारी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, संजय राठी, अर्पित कोठारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।