भीलवाड़ा|12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिले में सैकड़ों नर्सिंग कर्मियों ने अनूठे अंदाज में यह दिन मनाया। महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसे देश के वीर सैनिकों को समर्पित किया गया।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल, जिन्हें नर्सिंग सेवा की जननी कहा जाता है, उनके जन्मदिवस को विश्वभर में नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया कि अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ ने एकजुट होकर देश के जवानों की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया।
इस बार के कार्यक्रम को विशेष रूप से भारतीय सेना के सम्मान में समर्पित किया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने जानकारी दी कि पहले इस दिन को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी थी, जिसके लिए प्ड। हॉल, हलवाई, टेंट, मोमेंटो आदि की व्यवस्था तय की गई थी। लेकिन देश के मौजूदा हालात और सीमाओं पर युद्ध जैसी स्थितियों को देखते हुए नर्सिंग समुदाय ने निर्णय लिया कि खर्च की गई राशि सैनिक कल्याण कोष में जमा करवाई जाएगी और कार्यक्रम को सादगी से मनाया जाएगा।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गोड के सान्निध्य में नर्सिंग स्टाफ ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और देशभक्ति गीतों के साथ नर्सिंग सेवा के इस गौरवपूर्ण दिन को मनाया गया।
इस दौरान महिला जादूगर आंचल भी कार्यक्रम में पहुंचीं और उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने जादू के कुछ करतब दिखाकर नर्सेज को शुभकामनाएं दीं।
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र रेगर ने बताया कि नर्सेज दिवस पर जो भी राशि एकत्र की गई थी, उसे देश सेवा में लगे सैनिकों के कल्याण हेतु कोष में जमा करवाया जाएगा। यह पहल नर्सिंग समुदाय की देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दृ
नर्सिंग अधीक्षक दुर्गालाल मीणा, उप अधीक्षक मुकुटराज सिंह, राजकुमार शर्मा, लीला शर्मा, वीना फिलिप, बीजू मैथ्यू, ओमप्रकाश जैन, संरक्षक शंकरलाल पायक, पूर्व अधीक्षक दिनेश सोनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर, शहर अध्यक्ष लालसिंह राठौड़, ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा, महिला प्रमुख अनीता चैधरी, जिला उपाध्यक्ष करणसिंह सिसोदिया, दिनेश खटीक, सह सचिव कुलदीप जीनगर, अश्विनी पाराशर, इम्मी डीडवानिया, सौरभ पंवार, छज्।प् के गोपाल तोलाम्बिया, सुनील पोरवाल, अवधेश तिवारी, किशनगोपाल रेगर, नंदगोपाल शर्मा, राजेन्द्र जैन, प्रेम सोलंकी, संतोष जीनगर, ठैब नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल मधु जीनगर, मीनू यादव, मंजू रेगर, अनीता खोईवाल, लीला माली, नीरज ओढ़ीच्य, राकेश राठौड़, मनोज धाकड़, प्रमोद भड़गा, मुरली जीनगर, ट्यूटर लोकेश शर्मा, ओमप्रकाश माली, छगनलाल, सोहनलाल बैरवा, पप्पू रेगर सहित सैकड़ों नर्सिंग कर्मचारी शामिल हुए।