भीलवाड़ा में संतों ने भगत टेऊँ राम को ओढाई चादर, झूलेलाल मंदिर में हुआ आयोजन
भीलवाड़ा में बुधवार को नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के संत महात्माओं ने भगत टेऊँ राम को गद्दी पर विराजित कर चादर ओढ़ाई।
प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि गद्दीनशीं भगत दादा गोविंद राम के देवलोकगमन पर गद्दी पर आज गोविंद धाम के महंत गणेश दास, संत मायाराम, संत झामन दास, पारी माता, संत गोविंद राम एवं कई संत-महात्माओं ने पंडित नवीन शर्मा के श्लोकों से विधि-विधान से समाज के प्रमुखजनों रमेश सभनानी, हीरा लाल गुरनानी, हेमनदास भोजवानी, वीरूमल पुरसानी, कमल वैशनानी, परमानंद गुरनानी, गुलशन कुमार विधानी, संतुमल खोतानी, राजकुमार टहिल्यानी, हनुमान लखवानी, राजकुमार खुशलानी, चंद्र प्रकाश चंदवानी, हरीश मानवानी, रतन चंदानी, आसन दास जाजानी, सुरेश लॉंगवानी, हरीश राजवानी, रमेश गुरनानी, इंद्र आसनानी, ललित लखवानी, नाका रामसिंघानी, राजेश माखीजा, रमेश पमनानी, गोविंद मनकानी सहित कई गणमान्य लोगों ने उनको चादर, शाल व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।
इससे पूर्व मंघाराम भगत, पप्पू भगत, रमेश भगत, लाल भगत, नारायण भगत, पुरुषोत्तम भगत, कालू भगत, हेमंत भगत, नवीन भगत सहित समस्त हेमराजमल भगत परिवार ने आगंतुक संत-महात्माओं का स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सिंधी समाज के गायक कलाकार बाबूलाल शर्मा एवं रमन शर्मा ने अपने भजनों के माध्यम से भगत गोविंदराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।