महंगाई राहत कैंप में जनता का बढ़ रहा रूझान: प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव
सवाई माधोपुर, 5 जून। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कैंपों में आमजन का रूझान लगातार बढ़ रहा है। वहीं करोड़ों परिवारों के लाभान्वित होने से इन शिविरों की चर्चा अब देशभर में होने लगी हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले सवा महीने में ही लाभान्वित परिवारों की संख्या एक करोड़ 43 लाख 41 हजार से अधिक पहुंच गई। जिले में अब तक लाभांवित परिवारों की संख्या 2 लाख 80 हजार 792 हो चुकी है। वहीं 12 लाख 35 हजार 801 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके है।
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 1150 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर में अब 500 रूपए में दिया जा रहा है। उज्जवला योजना में पंजीकृत एवं बीपीएल कैटेगिरी के रजिस्ट्रेशन कराने वाले लगभग 76 लाख उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल, 2023 से लाभ दिया जाएगा। जिसके अन्तर्गत राज्य में अब तक 48 लाख 65 हजार 649 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। आज लाभार्थी उत्सव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण किया गया है। सवाई माधोपुर जिले के 26 हजार 499 लाभार्थियों को 1 करोड़ 14 लाख 6 हजार 868 रूपए की सब्सिडी हस्तांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 2 हजार यूनिट मुफ्त में बिजली देने का काम हमारी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को जुलाई, 2023 से प्रति पशु 40 हजार रूपए बीमा दिया जाएगा।
इस दौरान इलेक्ट्रोनिक तथा प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.