जल भराव वाले क्षेत्रों में आमजन की आवाजाही रोकने के निर्देश
सवाई माधोपुर, 13 अगस्त। जिले में गत तीन-चार दिन से हो रही निरंतर वर्षा के कारण हुए जल भराव से जन जीवन में हुई विकटता, अव्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के निराकरण व आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने सोमवार को जत्तीधाम रपट, लटिया नाला, कुशालीदर्रा, मानसरोवर बांध का औचक निरीक्षण कर आमजन की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने तालाबों एवं बांधों में वर्षा जल के कारण चल रही चादर को देखने आ रहे आमजन को नियंत्रित करने, मानव व पशुधन जीवन को सुरक्षित रखने सहित वाहनों की सुरक्षा के लिए संबंधित प्रशासनिक, पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने आश्रम जत्तीधाम रपट पर आमजन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने के साथ-साथ पानी अधिक होने पर आमजन के वहां जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुशालीदर्रा व जत्तीधाम पर पानी की आवक ज्यादा होने पर खण्डार एवं सवाई माधोपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी को प्रदान किए। इसके साथ-साथ उन्होंने मानसरोवर बांध की पाल पर आम व्यक्तियों की आवाजाही रोकने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन विभाग को जंगल में आमजन की आवाजाई को रोकने के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी सचिव ने जिले के सभी थानाधिकारियों को उनके क्षेत्र में अधिक जल भराव वाले क्षेत्रों रपटो, तालाबों, बांधों आदि पर पर्याप्त जाप्ता लगाकर आमजन की आवाजाही रोकने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने के निर्देश प्रदान किए हैं। वहीं उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह हो रहे गहरे गढ्ढो में मोरम डलवाने के निर्देश दिए हैं ताकि वाहन क्षतिग्रस्त होने से जान व माल की हानि नहीं हो।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एसडीएम अनिल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।