बांसवाड़ा के चोखला गांव में श्री रणछोड़ पाटीदार भारतीय किसान संघ के गौशाला में भेस ने विचित्र बच्चों को जन्म दिया जिसके दो मुंह तीन कान और चार आंखें जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बहुत दृश्य पशु चिकित्सालय बांसवाड़ा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया इस प्रकार के नवजात बच्चों के जन्म होने पर उनके स्वास लेने और खाना खाने की नली एक होने से इनका जीवन अल्पायु होता है|