मामा लोहिया जयप्रकाश विचार मंच कुशलगढ़ के सानिध्य में भील आश्रम बामणिया में मामाजी की समाधि पर भूटा पूजन का कार्यक्रम रखा गया


कुशलगढ| मामा लोहिया जयप्रकाश विचार मंच कुशलगढ़ के सानिध्य में भील आश्रम बामणिया में मामा जी की समाधि पर लोहिया विचार मंच अध्यक्ष दिलीप व्यास की अध्यक्षता में भूटा पूजन का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में किसान अपनी फसल का पहला चढ़ावा मामा जी की समाधि पर चढ़ते हैं वह बाद में खाते हैं कार्यक्रम में सरपंच मानसिंह नाथ जी भाई जोगा भाई नरसिंह भगत बंटी मचार सेवा मामा जी की समाधि का चतुर्थ सिंह प्रभु लाल कटारा हूर्तिग कटरा कालू निनामा दशरथ निनामा और दुबला भाई अतुल भाई रावजी भाई कटरा कैलाश भगत एवं मामाजी के हजारों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।


यह भी पढ़ें :  पहले नवरात्र पर मां भगवती जागरण का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now