शिवराजपुर के क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण कार्य में जेई और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग

Support us By Sharing

शिवराजपुर के क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण कार्य में जेई और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग

बरती जा रही घोर लापरवाही; मूसलाधार बारिश से आवागमन बाधित

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शिवराजपुर से शंकरगढ़ नारी बारी रोड पर हो रहे पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। 6 महीने से पुलिया को खोदकर के रास्ते को बंद कर दिया गया है राहगीरों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन कोई ना कोई वैकल्पिक रास्ते में हादसे का शिकार हो जाता है। कार्य धीमी गति से चलने के कारण अभी तक पुलिया का कार्य अधर में लटका हुआ है। ठेकेदार द्वारा संसाधनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है और रुक रुक कर काम कराने की वजह से पुलिया निर्माण में देरी हो रही है ,जबकि 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिया का आवागमन शुरू हो जाना चाहिए था। इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने गोल मोल जवाब देते हुए बताया कि विभाग से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराने के लिए 1 वर्ष का समय मिला हुआ है समय खत्म होते होते पुलिया का कार्य करा दिया जाएगा। बरसात के दिनों में किए गए वैकल्पिक रास्ता के ऊपर से नदी के पानी का बहाव तेज हो जाने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है। नदी का बहाव तेज होने की वजह से काम में देरी होने की वजह से आने वाले समय में भी शायद ही कार्य पूरा हो सके। बता दें कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है पीडब्ल्यूडी के मानक के अनुसार ठेकेदार द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया जा रहा है। जेई और ठेकेदार भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। और ना ही उन्हें आम जनता के सुरक्षा एवं जान माल से कोई लेना देना है। आमजन जान हथेली में रखकर आने जाने के लिए मजबूर हो रहा है। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो विभागीय जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति से ठेकेदार मानक को ताक पर रखकर कार्य को अंजाम दे रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *