शाहपुरा|भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित पुलिस थाने के ठीक सामने और पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव के मकान के बाहर बुधवार रात्रि में एक कार के रूकते ही उसमें आग लग गयी तथा देखते देखते ही कार धू धू जल गयी। कार में सवार तीन महिला पुरूष कार रूकते ही बाहर निकल गये इस कारण उनकी जान बच गयी।
पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव की पास में ही खड़ी कार एवं स्कूटर को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित हटा लिया गया। पूर्व पार्षद यादव के पुत्र एडवोकेट कुलदीप सिंह ने अपनी कार व स्कूटर को साइड करके मकान से पानी का छिड़काव शुरू किया।
इस बीच पुलिस थाने से बाहर निकल तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी तथा वहां पर काफी तादाद में भीड़ व वाहन जमा हो गये। काफी देर बाद दमकल पहुंची। पुलिस कार में सवार लोगों व कार के बारे में जानकारी जुटा रही है। कार में सवार लोग अन्यत्र कहीं निकल जाने से उनके बारे में पता नहीं चल पाया है।
बताते है कि कार सीएनजी गैस किट आधारित होने से लंबी यात्रा में गरम होने से उसमें आग लगी है।