राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सज्जनगढ़ में 555 विद्यार्थियों ने ली बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सज्जनगढ़ में 555 विद्यार्थियों ने ली बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ

कुशलगढ,बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और बेणेश्वर लोक विकास संस्थान परतापुर के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सज्जनगढ़ में संस्था प्रधान सरिता बारिया के निर्देशन और कार्यकर्ता कल्पना उपाध्याय के सहयोग से 555 विद्यार्थियों एवं 28 विद्यालय परिवार के सदस्यो ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देने की शपथ ली। शपथ दिलाने के उपरांत प्रभारी रमेश चंद्र मेरावत ने बाल विवाह, बाल श्रम और बाल यौन शौषण पर अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया की बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इस अवसर पर संस्था प्रधान एवं शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की।


यह भी पढ़ें :  पत्थर बाजी चाकू बाजी को लेकर बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now