ग्राम पंचायत दांदू में दबंगों को कब्जे से प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
कुम्हेर: ग्राम पंचायत दांदू से प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। दांदू ग्राम पंचायत के सरपंच हंसराज सिंह ने बताया कि 1 माह पूर्व ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त से लिखित में शिकायत की थी कि कुछ दबंग ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कच्चे मकान बना लिए हैं। शिकायत पर संभागीय आयुक्त ने विकास अधिकारी मोहन सिंह को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर विकास अधिकारी मोहनसिंह ने सरपंच हंसराज सिंह को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर सरपंच हंसराज सिंह ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 1 माह पूर्व नोटिस भेजे गए लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया उसके बाद सरपंच ने तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल तथा उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा को समस्या से अवगत कराया तथा प्रशासन तथा पुलिस जाब्ता भेजने की मांग की। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासन ग्राम विकास अधिकारी गांव दादू पहुंचे जहां सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था। उस अतिक्रमण की जमीन को जेसीबी के सहायता से अतिक्रमण हटाया और अतिक्रमण से सरकारी जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराया।