सूरौठ। गणगौर मेले के अवसर पर रविवार को कस्बे में सीता राम जी के मंदिर के सामने बनाए गए पांडाल में हरि कीर्तन दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में गायन पर्टियों ने विभिन्न धार्मिक एवं पौराणिक प्रसंगों पर रचनाएं प्रस्तुत की। दंगल में रचनाओं को सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।
सुबह 10 बजे सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, मेला कमेटी सदस्य राजेंद्र विजय, विश्राम मीणा, नरेंद्र बाबा, जाकिर हुसैन, सिप्पी शर्मा, अवधेश शर्मा, कमलेश महावर आदि ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कीर्तन दंगल का शुभारंभ करवाया। कीर्तन दंगल में खूटखेडा, भुकरावली, मदनपुर, ज्ञानी का नंगला आदि गायन पार्टियों ने बारी बारी से रचनाएं प्रस्तुत की। खूंट खेड़ा गायन पार्टी ने हनुमानजी के जन्म एवं भस्मासुर वध प्रसंग को अपनी रचनाओं के माध्यम से सुनाया। इसी तरह भुकरावली गायन पार्टी ने लक्ष्मी जी की कथा सुनाई। कीर्तन सुनने के लिए पांडाल में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर गायन पार्टियों के कलाकारों को साफे मालाएं पहनाकर एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।