महंत बनवारी शरण काठिया बाबा के सानिध्य में भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ आयोजित
भीलवाडा| शहर के हरणी महादेव में मेवाड़ा धनगर गाड़री समाज के मंदिर परिसर में भगवान श्री द्वारकाधीश जी, संत श्री सोमाजी भगत मंदिर पर आज भूमि पूजन व ध्वजारोहण का कार्यक्रम महंत बनवारी शरण काठिया बाबा के सानिध्य में प्रारंभ किया। शास्त्री पंडित राजू दाधीच ने पूर्ण किया। गाडरी समाज के युवा अध्यक्ष भैरूलाल खायड़ा ने बताया कि इस मौके पर शहर विधायक अशोक कोठारी, गाडरी समाज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देबीलाल खेराबाद, सचिव भैरूलाल हरणी, वरिष्ठ सदस्य बक्षु सोलगजी बिलिया, मांगीलाल, नानुराम, मंडल अध्यक्ष हमीरगढ़ लालाराम बरड़ोद, मंडल अध्यक्ष मांडल भैरूलाल सुरास, भामाशाह दुदाराम भगवानपुरा, रामेश्वर लाल, देवचंद, भोलाराम, भोजाजी, किशन, गोपाल, किशन हरणी सहित कई समाजजन मौजूद रहे।