जल्दबाजी में मासूम को विद्यालय में बंद करना पड़ा भारी बीएसए ने अध्यापिका को किया निलंबित

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड मेजा के प्राथमिक विद्यालय लोहरा में छुट्टी के बाद जल्दबाजी में एक बच्चे को अंदर बंद करने के मामले में जब सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हुआ तो बीएसए प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे अक्षम्य मानते हुए उक्त विद्यालय के प्रभारी सहायक अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिससे समस्त स्टाफ में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि शिक्षकों ने विद्यालय जल्दी बंद करने के चक्कर में एक मासूम को स्कूल में ही छोड़ दिया और बाहर से ताला लगाकर शिक्षक चले गए। बच्चों के रोने की आवाज को सुनकर ग्रामीण पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय लोहरा में अध्यापिकाओं व कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक 4 वर्षीय नौनिहाल शिवांश पाल पुत्र शिवपाल निवासी लोहरा को विद्यालय कक्ष के अंदर बंद करके चले गए।बच्चे की माता व अन्य परिजन परेशान होकर बच्चे को खोजना शुरू किया लेकिन बच्चा नही मिला।दोपहर दो बजे के आसपास गाँव के ही एक युवक अनूप को अचानक बच्चे के होने की आहट मिली तो वो चहरदीवारी फांदकर अंदर गया तो अर्ध बेहोशी की हालत में बच्चे को पड़ा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए, तत्काल युवक ने इसकी सूचना युवा जनसेवक सुनीत शुक्ला को दी जिसपर सुनीत शुक्ला तुरंत मौके पर कुछ अन्य युवकों के साथ पहुंचे और कुछ ही देर में बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया।कुछ ही देर में गांव के लोग व बच्चे के परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गयी।घटना को लेकर गाँव के लोग आक्रोशित हैं व त्वरित कार्यवाही की मांग की है।विद्यालय का समय 2 बजे तक है, इसके बावजूद सभी अध्यापक 11.30 बजे तक ही विद्यालय बंद करके कैसे चले गए ये भी जांच का एक विषय है।गांव वालों के अनुसार सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी मर्जी की मालिक हैं और कई वर्षों से लेट लतीफ आना और समय से पहले चले जाना इनकी आदत में है।कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किन्तु कोई समाधान नही मिला। बताया गया कि सोमवार को विद्यालय के स्टाफ ने समय से आधे घंटे पहले ही विद्यालय बंद कर दिया। बच्चों को बताया गया कि वह डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे हैं इसलिए विद्यालय से बच्चों की छुट्टी कर दी गई और स्कूल में बाहर से ताला लगा दिया गया। घटना की जानकारी बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को भी दी गई बीसीए की फटकार के बाद स्कूल पहुंचकर शिक्षकों ने स्कूल का ताला खोला तब जाकर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला जा सका। बीएसए ने प्रभारी सहायक अध्यापिका जुली कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच करने की बात कही जा रही है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!