गरीब का आशियाना दबंगों ने उजाड़ा तो विलख पड़ा परिवार
प्रयागराज। गांव के दबंगों ने एक गरीब और लाचार परिवार का उत्पीड़न करते हुए उसकी झोपड़ी गिरा दी। इस बारे में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक उसे इंसाफ नहीं मिल सका है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखनपुर मजरा हिनौती पांडे की पीड़ित महिला अमरीता पाल पत्नी शिवभान पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पति और मेरे जेठ राजभान पाल बाहर रहकर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में मेहनत मजदूरी करते हैं। और मैं भी मेहनत मजदूरी कर अपने घर में किसी तरह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपना जीवन यापन कर रही हूं।गांव के ही दबंग रामायण प्रसाद तिवारी, त्रिजुगी प्रसाद तिवारी उर्फ बिल्लू व लाल चंद्र तिवारी ने उसकी लाचारी का फायदा उठाते हुए गांव के उक्त दबंगों ने उसकी झोपड़ी गिराने का काम किया है जिसका सबूत के तौर पर वीडियो उसके पास उपलब्ध है। बताया गया कि दबंग पड़ोसी पहले से ही रोड के बीच में दरवाजा बना रखा है। अब उस पुराने दरवाजे को बंद कर जबरन पीड़ित के दीवाल से सटाकर दूसरा नया दरवाजा लगा दिया है। जिससे हम लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित को पुराने दरवाजे से कोई आपत्ति नहीं है। जब पीड़ित ने नए दरवाजे को लेकर आपत्ति जताई तो दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार की महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा गया हद तो तब हो गई जब बच्चियों को भी इन दबंगों ने नहीं बक्शा उनकी भी सरेआम पिटाई करते हुए झोपड़ी गिरा दी गई। झोपड़ी गिराने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसी महिलाओं व बच्चियों को घर में घुसकर बेइज्जती करने की धमकियां दे रहा है। महिला ने पुलिस समेत आला अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेने के साथ-साथ उसकी उक्त शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।