पालतू जानवरों में रोग नहीं आये और ग्रामीणों में कोई सर्पदंश की घटना ना हो इसलिए किया
शाहपुरा|रायला क्षेत्र के ईरांस गांव में आस्था और विश्वास में पालतू जानवरो को ज्योत में निकाला गया है।
ग्रामीण द्वारा व पुजारी द्वारा तेजाजी, आंवण माताजी, बालाजी, खेड़ाखुट माताजी व मारकनाथ जी की ज्योत लाकर तेजाजी के स्थान पर दोनो ओर ज्योत लेकर ग्रामीण खड़े रहे थे। जिसके बाद हर घर से अपने पालतू जानवर गाय, भैस, बकरी, भेड, घोड़ा सहित पालतू जनवरो को ज्योत में निकाला गया है।
वही तेजाजी महाराज की आस्था से गांव में सर्पदंश की घटना से मुक्ति तथा जानवरो में रोग दोष से मुक्ति के लिये एक दिन की छुट्टी में खेत पर जाना व कृषि कार्य नही करने की मनाई थी ।
वही गांव के ग्रामीणों ने अपने पालतू जानवरों को ज्योत में निकाले गये है।
ग्रामीणों ने जानवरो को रोगों से मुक्ति के लिये जानवरो को तेजाजी के ले जाकर ज्योत में निकाला गया और पूजा अर्चना की गई है ओर गांव सुख शान्ति की कामना की।