जनूथर गाँव में दो पक्षो में झगडा घर में घुसकर की मारपीट दो घायल


डीग।अमरदीप सैन। जिले सदर थाना क्षेत्र के गांव जनूथर मैं गांव आखोली के लोगों ने की एक परिवार के साथ मारपीट दो लोग गंभीर घायल कराया डीग अस्पताल में भर्ती । जनूथर में रविवार की 3 बजे एक युवक देवेन्द्र (18 ) घर से बाहर सामान लेने के लिए आया था । तभी जनूथर से एक अर्टिका गाड़ी सवार एक व्यक्ति तेज गति से गाड़ी ले जा रहा था तो वहां खड़े देवेंद्र के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी देवेंद्र घायल हो गया तो ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वह तेज गति से गाड़ी भागने लगा तो ग्रामीणों ने गाड़ी को जैसे-तैसे रोक लिया तो देखा तो गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई थी । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकरअर्टिका गाड़ी को जप्त कर लिया । .उसके बाद आँखोंली निवासी करीब 50-60 लोग जनूथर आये और पुष्पेन्द्र (23) देवेन्द्र (18 )गंभीर घायल हो गए मारपीट की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए ग्रामीणों को देखकर आंखों ही निवासी लोग मौके से फरार हो गए वहीं ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही हैमामले की जांच के बाद जो भी कार्रवाई होगी आरोपियों के खिलाफ की जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now