लखनपुर में खराब सड़क और नालियों से आमजन परेशान लोगों को हो रही है परेशानी जहरीले कीड़े काटने का सता रहा है डर


नदबई-उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव शाहपुर मे मिर्चुआ नगला वाले रास्ते व नालियां निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया है। ग्रामीण महेश लखनपुर ने बताया कि, पूरा रास्ता किचड एवं गंदगी से अटा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बावजूद रास्ते का निर्माण नहीं किया जा रहा। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन करने में बेहद परेशानी हो रही है। रास्ते में गंदा पानी जमा होने से हमेशा जहरीले कीडों के काटने का भय बना रहता है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, स्कूली बच्चों को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि, रास्ते को और नाली निर्माण का कार्य जल्द कराया जाए। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी ना हो। इस मौके पर हेमेंद्र हेमू, पोखन सिंह, युवराज, अर्जुन, बाबूलाल, ओपी जाटव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  किसानों के साथ धोखाधड़ी को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now