महेश प्रो कब्बडी में खिलाड़ियों ने जीत के लिए की जोर-आजमाइश, दिखाया दम


रामस्नेही संप्रदाय के संतश्री रमता रामजी एवं दिग्विजय रामजी (चित्तौड़गढ़) का मिला सानिध्य

भीलवाडा।  श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत बसंत विहार गांधी नगर क्षैत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कब्बडी के द्वितिय दिन दो मेच सुबह ओर दो मेच शाम को आयोजित हुए। जिसमे खिलाड़ी भी अपना पूरा जोर लगा रहे। इस दौरान कबड्डी के चाहने वाले हजारों दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। हर एक अंक के बाद दर्शक शोर मचाकर और ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की महेश प्रो कब्बडी मे आज रामस्नेही संप्रदाय के संतश्री रमता रामजी एवं दिग्विजय रामजी (चित्तौड़गढ़) का सानिध्य प्राप्त हुआ। संतश्री प्रातः कालीन बेला में खिलाड़ियों एवं समाजजनों के मध्य पहुंच कर कार्यक्रम का अवलोकन कर सभी का उत्साह वर्धन किया। और सभी खिलाडियो को खेल भावना से खलने की प्रेरणा प्रदान की। इस दौरान संतश्री का समाज के प्रदाधिकारीयों द्वारा माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। आयोजन मे विशिष्ट अतिथी के रूप मे जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बलदवा, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, मंत्री रमेश चंद्र राठी, अर्थ मंत्री सुशील मरोठिया, संयुक्त मंत्री महेंद्र काकाणी व राजेंद्र पोरवाल, नारायण लढ़ा, कमलेश लाठी, मुकेश काबरा, केसी गदिया, ओम प्रकाश खटोड़, दिनेश बांगड़, महेश आगाल, रोशन लाल डाड उपस्थित रहे। महेश प्रो कब्बडी के आयोजन को सफल बनाने मे नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक राधेश्याम सोमानी, सह संयोजक सुरेश बिरला व केजी राठी, खेलकूद प्रभारी कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्दड़ा, कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी सुधीर बाहेती सहित सत्येंद्र बिरला, राजेंद्र बिरला, महेश जाजू, परीक्षित नामधर, विनय माहेश्वरी, मनीष अजमेरा, कुंज बिहारी चांडक, हर्ष राठी, विनय लढ़ा, अंशुल ईनाणी, रचित मालू का विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है। दूसरे दिन सुबह पहला मैच में तिलकनगर और सुभाषनगर की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमे सुभाष नगर टीम विजय रही। उसके बाद आरकेआरसी एवं पुराना शहर की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमे आरकेआरसी टीम विजय रही। शाम के सत्र मे प्रथम मे भोपालगंज एवं बंसत विहार टीम के मध्य हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए जोर-आजमाइश की। एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में जुटे खिलाड़ियों को देख दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हुए।

यह भी पढ़ें :  कोटड़ी में हुए दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग; गुर्जर समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now