मऊआइमा में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड पोस्टमैन को मारी गोली हालत नाजुक
प्रयागराज।घटना जनपद के गंगा नगर के मउआईमा थाना क्षेत्र की है जहां मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के महारौडा गांव निवासी मंजूर अहमद उर्फ मुन्ने को बाइक सवार बदमाशों ने उनके भाई नन्हे के विषय में पूछते हुए गोली मार दी। मंजूर अहमद के परिजनों ने बताया कि नमाज पढ़ने के बाद मंजूर अहमद अपने घर पर बैठे थे।लगभग 7 बजे एक बाइक पर दो लोग मंजूर अहमद के घर के सामने गाड़ी रोककर मंजूर अहमद के भाई नन्हे के विषय में पूछे कि नन्हे घर पर है कि नहीं मंजूर अहमद ने बताया कि घर पर नहीं है तब बदमाशों ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर हो तो हमें दे दो मोबाइल नंबर देने के लिए जैसे ही मोबाइल लेकर मोबाइल में नंबर देखने लगे तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर मंजूर अहमद को गोली मार दी। गोली मंजूर अहमद के पेट में जा लगी गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े तब तक बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। जिसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष मऊ आइमा को देते हुए पुलिस के अधिकारियो को दी गई तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचते हुए घटना की जांच करते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा में ले जाया गया।जहां डॉक्टर वैभव ने तत्काल इलाज करते हुए मंजूर अहमद को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।इस संबंध में उनके परिजनों से पूछने पर पता चला कि उनका जमीनी विवाद भी चल रहा है वहीं पुलिस से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा जांच की जा रही है बहुत जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।