मऊआइमा में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड पोस्टमैन को मारी गोली हालत नाजुक


मऊआइमा में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड पोस्टमैन को मारी गोली हालत नाजुक

प्रयागराज।घटना जनपद के गंगा नगर के मउआईमा थाना क्षेत्र की है जहां मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के महारौडा गांव निवासी मंजूर अहमद उर्फ मुन्ने को बाइक सवार बदमाशों ने उनके भाई नन्हे के विषय में पूछते हुए गोली मार दी। मंजूर अहमद के परिजनों ने बताया कि नमाज पढ़ने के बाद मंजूर अहमद अपने घर पर बैठे थे।लगभग 7 बजे एक बाइक पर दो लोग मंजूर अहमद के घर के सामने गाड़ी रोककर मंजूर अहमद के भाई नन्हे के विषय में पूछे कि नन्हे घर पर है कि नहीं मंजूर अहमद ने बताया कि घर पर नहीं है तब बदमाशों ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर हो तो हमें दे दो मोबाइल नंबर देने के लिए जैसे ही मोबाइल लेकर मोबाइल में नंबर देखने लगे तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर मंजूर अहमद को गोली मार दी। गोली मंजूर अहमद के पेट में जा लगी गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े तब तक बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। जिसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष मऊ आइमा को देते हुए पुलिस के अधिकारियो को दी गई तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचते हुए घटना की जांच करते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा में ले जाया गया।जहां डॉक्टर वैभव ने तत्काल इलाज करते हुए मंजूर अहमद को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।इस संबंध में उनके परिजनों से पूछने पर पता चला कि उनका जमीनी विवाद भी चल रहा है वहीं पुलिस से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा जांच की जा रही है बहुत जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now