एमबीडी महाविद्यालय में कबड्डी पुरुष वर्ग मे गोविन्द गुरु व महिला वर्ग में वीरबाला कालीबाई विजेता रही


कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में खेलों मेरे लाल थीम पर खेल सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल‌ दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के संघर्षमय जीवन से खिलाडियों को प्रेरणा लेनी चाहिए , उनका खेल के प्रति अत्यधिक उत्साह, जूनुन व कौशल के कारण भारत ने ओलम्पिक में तीन स्वर्ण पदक‌ जीते। उनके खेल में योगदान के फलतः उनके जयन्ती दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रभारी माखनसिंह मीना ने बताया कि महाविद्यालय में खेल‌ दिवस पर कबड्डी रस्साकशी चम्मच रेस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कबड्डी महिला वर्ग में वीरबाला काली बाई टीम मनिषा डामोर के नेतृत्व में विजेता व रानी लक्ष्मीबाई टीम उपविजेता रही। कबड्डी पुरुष वर्ग में गोविन्द गुरु टीम राहुल कटारा के नेतृत्व में विजेता व कुशला भील टीम उपविजेता रही। रस्साकशी में महिला वर्ग में निरमा डामोर‌ के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही। रस्साकशी पुरुष वर्ग में राजेन्द्र के नेतृत्व में कुशला भील टीम विजेता रही। नींबू चम्मच रेस में महिला वर्ग में प्रियंका भाभोर बी ए द्वितीय वर्ष प्रथम व रेणुका डिण्डोर बी ए प्रथम वर्ष द्वितीय रही। नींबू चम्मच रेस पुरुष वर्ग में लकीर खडिया बी ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान व निलेश मईडा बी एससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खिलाडियों ने खेल दिवस पर खेल को खेल की भावना से खेलने का उत्कृष्ट परिचय दिया एवं संकल्प लिया कि जीवन में खेलों को दैनिक दिनचर्या में नित्य शामिल करेंगे तथा प्रतिदिन 30 मिनट तो अवश्य खेल व व्यायाम करते हुए फिट इंडिया के उद्देश्य को साकार करेंगे। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ कमलेश कुमार मीना,कन्हैयालाल खांट,डाॅ धनराज मीना,डाॅ धर्मेन्द्र कुमार भाभोर,डाॅ दिलीप कुमार मईडा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now