निजी मैरिज होम में त्री-दिवसीय संयम उद्यान प्रवेशोत्सव का आयोजन
14 मई को चेन्नई में नदबई निवासी पुण्य व हिण्डौन निवासी दीपिका की दीक्षा
नदबई|कुम्हेर रोड स्थित निजी मैरिज होम में जैन समाज की ओर से त्री-दिवसीय संयम उद्यान प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें दीक्षा से पूर्व नदबई निवासी मुमुक्ष पुण्य पल्लीवाल व हिण्डौन सिटी निवासी दीपिका का विधिवत विजय तिलक किया गया। इससे पहले श्वेताम्बर मन्दिर से बैण्ड-बाजे के बीच बरघोडा निकाला गया। जिसमें श्रद्वालू जयघोष के बीच थिरकते हुए शामिल हुए तो मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर मुमुक्ष पुण्य व दीपिका का अभिनंदन किया गया। बाद में कुम्हेर रोड स्थित निजी मैरिज होम में परमपूज्य आचार्य श्रीमद्विजय तत्वदर्शन सूरी व हंसरत्नी सूरीजी महाराज ने मुमुक्ष पुण्य व दीपिका को विजय तिलक करते हुए आर्शीवचन दिया। वही, देर शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सूरत निवासी अभिषेक भाई व मोंटू भाई ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि 14 मई को चेन्नई में आयोजित समारोह दौरान नदबई निवासी पुण्य पल्लीवाल व हिण्डौन सिटी निवासी दीपिका को दीक्षा दी जाएगी। इस दौरान गुणवंत भाई, मोहित जैन, मनीष जैन, विमल जैन, कैलाश जैन, सुरेश जैन आदि मौजूद रहे।