नदबई में मुमुक्ष पुण्य व दीपिका का बैण्ड-बाजे से निकला बरघोड़ा


निजी मैरिज होम में त्री-दिवसीय संयम उद्यान प्रवेशोत्सव का आयोजन

14 मई को चेन्नई में नदबई निवासी पुण्य व हिण्डौन निवासी दीपिका की दीक्षा

नदबई|कुम्हेर रोड स्थित निजी मैरिज होम में जैन समाज की ओर से त्री-दिवसीय संयम उद्यान प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें दीक्षा से पूर्व नदबई निवासी मुमुक्ष पुण्य पल्लीवाल व हिण्डौन सिटी निवासी दीपिका का विधिवत विजय तिलक किया गया। इससे पहले श्वेताम्बर मन्दिर से बैण्ड-बाजे के बीच बरघोडा निकाला गया। जिसमें श्रद्वालू जयघोष के बीच थिरकते हुए शामिल हुए तो मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर मुमुक्ष पुण्य व दीपिका का अभिनंदन किया गया। बाद में कुम्हेर रोड स्थित निजी मैरिज होम में परमपूज्य आचार्य श्रीमद्विजय तत्वदर्शन सूरी  व हंसरत्नी सूरीजी महाराज ने मुमुक्ष पुण्य व दीपिका को विजय तिलक करते हुए  आर्शीवचन दिया। वही, देर शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सूरत निवासी अभिषेक भाई व मोंटू भाई ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रोताओं को  मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि 14 मई को चेन्नई में आयोजित समारोह दौरान नदबई निवासी पुण्य पल्लीवाल व हिण्डौन सिटी निवासी दीपिका को दीक्षा दी जाएगी। इस दौरान गुणवंत भाई, मोहित जैन, मनीष जैन, विमल जैन, कैलाश जैन, सुरेश जैन आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now