नदबई-कस्बे में के गली के आवारा श्वानों के हमले से एक 38 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कस्बे के लोगों में भय का माहौल है। कस्बावासियों का कहना है कि, कस्बे में आवारा श्वान अब तक 5 से 7 लोगों पर हमला कर चुके है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है।
श्वान ने अचानक किया हमला, पैर पर लगाऐ दांत
जानकारी के अनुसार, नदबई कस्बा निवासी देवेश कुमार (38) किसी काम से बाहर निकला था। जब वह हट्टू पाड़ा पहुंचे, तो अचानक एक गली के श्वान ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर को काट खाया। हमला इतना तेज था कि, देवेश सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पहले भी कस्बे में आवारा श्वान कई लोगों पर कर चुके है हमला
वहीं कस्बा निवासी गुल्लू ने बताया कि, कुछ दिन पहले उसी श्वान ने उन पर भी हमला किया था, जिससे उनके पैर में चोट आई थी। कॉलोनीवासीओं का कहना हैै कि, ये भवानअब काफी आक्रामक हो चुके है और राहगीरों पर अचानक हमला कर देते है। इस कारण कॉलोनी से निकलना भी मुश्किल हो गया है। खासतौर पर छोटे बच्चे और बुजुर्ग डरे हुए हैं।