नाथद्वारा नगर में श्रीमाली समाज द्वारा दो हजार चौबीस में करेगा सामूहिक विवाह व जनेऊ धारण का आयोजन
नाथद्वारा नगर में आज श्रीमाली समाज की हवेली मे समाज की साधारण बैठक श्री माताजी महालक्ष्मी के मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ संस्थान नाथद्वारा के अध्यक्ष गुलाबशंकर दुर्गावत की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 21-04-2024 रविवार चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को नाथद्वारा में सामूहिक विवाह एवं यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सर्व सम्मति से आयोजन के संयोजक नारायण जी त्रिवेदी निवासी (देवस्थान मादड़ी) को बनाया गया है साथ ही इस अवसर पर सर्व सम्मति से संरक्षक मंडल में पृथ्वीराज हरिवल्लभ , श्री दुर्गाशंकर ( मादडा) नर्बदाशंकर लक्ष्मीनारायण बागोल, सुभाषचन्द्र सह- संयोजक दयाशंकर रामचंद्र जियालाल श्री मदन त्रिवेदी महेश(मादडा) चन्द्रेश प्रभारी मंत्री:- अशोक सह-प्रभारी मंत्री महेश जोशी उनवास वित्त मंत्री श्यामसुंदर सह-वित्त मंत्री कपिल प्रचार प्रसार मंत्री:- पूरण प्रकाश सह-प्रचार प्रसार मंत्री:- हितेश श्री माली सहित महिला मंडल की अध्यक्ष गिरजा श्रीमाली, हेम लता श्रीमाली, सचिव, ज्योति श्रीमाली कोशा अध्यक्ष, सहित महिला मंडल की मौजूदगी मे सभीको सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह समारोह के पदाधिकारी बनाए गए हैं। साथ ही
आयोजन समिति के साथ श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ संस्थान नाथद्वारा श्री महालक्ष्मी सेवा एवं व्यवस्था समिति नाथद्वारा श्रीमाली युवा संगठन
श्रीमाली महिला मंडल नाथद्वारा समाज के द्वारा इस होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन व यज्ञोपवीत संस्कार को भव्य बनाने की रन नीति निर्धारण पर विचार किया गया।
K. K. Gwal