डीग =26 फरबरी। डीग में श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में बुधवार की प्रातः भगवान जिनेंद्र देव की की भव्य कलश निकाली गई । शहर की पुरानी सब्जी मंडी में नवनिर्मित भगवान पारसनाथ मंदिर से शुरू हुई इस शोभा यात्रा में हाथी के बाद उसके बाद रथों पर मनोरम झाकियां सजाई गई थी । बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी। अंत में आकर्षक रंग ढंग से सजाए गए रथ पर भगवान जिनेंद्र देव सवार थे। यह कलश यात्रा घंटाघर लोहा मंडी पुरानी डीग बजरिया गोवर्धन गेट धोबी मोड से पुराना बस स्टैंड गणेश मंदिर होती हुई मेला मैदान में पहुंची। जहां पलवल के चंद्रसेन जैन ने ध्वजारोहण कर पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ किया।आचार्य वसुनंदी जी महाराज के निर्देशन में आयोजन स्थल पर बनाई गई वेदी पर विभिन्न धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर प्रवचन करते हुए जैनाचार्य बसु नंदी जी महाराज ने कहा कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन से बच्चों और युवाओं को जैन धर्म के संस्कारों को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि माता-पिता का दायित्व है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ-साथ उन्हें संस्कार वान बनाए।
इसके उपरांत नित्य ग्रह पूजा सकलीकरण इंद्र प्रतिष्ठा , नांदी विधान मंडप प्रतिष्ठा याग मंडल विधान और गर्भकल्याणक की विभिन्न क्रियाएं कराई गई।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जैन कोका राम जैन, वीरेंद्र जैन, पदम जैन, सुरेश चंद्र जैन पूर्व अध्यक्ष जैन समाज भीखचंद जैन, धर्मेंद्र जैन, हरीश जैन प्रवीण जैन ,अनिल जैन, विनोद जैन, राजेंद्र जैन, अमित जैन, विजय जैन ,संजय जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।