कुशलगढ़| गांव रामगढ़ में भगवान राम के रामनवमी भव्य जुलूस निकाला और कीर्तन भजन और भंडारा हजारों की तादाद में राम भक्त जुलूस में शामिल हुए राम राम के भक्ति में रम सब भक्त भगवा ही भगवा लहराया राम भक्त के सहयोग से बांसुरिया भाई राम सिंह भाई प्रवीण भाई रघुवीर सिं कैलाश भाई भावजी भाई लाला भाई भारत भाई प्रहलाद सिंह अर्चन भाई सुखराम भाई बहादुर भाई रूपचंद महाराज विट्ठल महाराज थावरा महाराज सभी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।