रीको एरिया में अज्ञात चोरों ने मोटर बाइंडिंग दुकान की खिड़की तोड़कर 3 मोनो ब्लॉक मोटर और 50 किलो कॉपर वायर चुराया, पीड़ित दुकानदार ने कराया मामला दर्ज

Support us By Sharing

बयाना- कस्बे के रीको एरिया में बीती रात चोरों ने एक मोटर बाइंडिंग की दुकान की खिड़की तोड़ दी। खिड़की के रास्ते अंदर घुसे चोर दुकान में रखी 5-5 एचपी की तीन मोनोब्लॉक मोटरों और करीब 50 किलो कॉपर वायर चोरी कर ले गए। रविवार सुबह करीब 10 बजे दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो टूटी खिड़की और दुकान के अंदर से मोटरें-कॉपर वायर गायब देख चोरी का पता लगा। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव डुमरिया निवासी नरेश गुर्जर (22) पुत्र पप्पू सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी रीको एरिया में कावेरी स्टोन के पास मोटर बाइंडिंग की दुकान है। रात को चोरों ने उसकी दुकान की बगल में लगी खिड़की को तोड़ दिया। इसके बाद चोर दुकान के अंदर रखी 5-5 एचपी की तीन मोनोब्लॉक मोटरों और 50 किलो कॉपर वायर को चोरी कर ले गए। बता दें कि पूर्व में भी रीको एरिया स्थित दुकानों और फैक्ट्री से इसी तरह चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। रीको व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त तेज करने की मांग की है। लोगों को शक है कि नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग नशीला पदार्थ खरीदने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। टाउन पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल हंसराज नोनिया ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। कबाड़े का सामान खरीदने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है।


Support us By Sharing