रिशेवा उदासीन आश्रम में पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत के मूल पाठ पारायण एवं श्री गीता पाठ प्रारंभ


रिशेवा उदासीन आश्रम में पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत के मूल पाठ पारायण एवं श्री गीता पाठ प्रारंभ

हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में अति पवित्र पुरुषोत्तम मास के चलते आज दिनांक 9/8/2023 मंगलवार से महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी के मार्गदर्शन में आश्रम एवं 14 भक्तों के परिवारों की ओर से श्रीमद् भागवत के मूल पाठ पारायण एवं श्री गीता पाठ प्रारंभ हुए ।
पुरुषोत्तम मास की धार्मिक शास्त्रों में बड़ी मान्यता बताई गई है । आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया की पुरुषोत्तम मास यानी अधिक मास में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व है और इस मास में व्रत उपवास,दान पुण्य ,यज्ञ हवन और ध्यान करने से मनुष्य के सभी पाप क्षय होकर कई गुना पुण्य फल प्राप्त होता है । उन्होंने बताया कि आश्रम में पहले से चल रही व्यासपीठ पर विराजित दूधाधारी गोपाल मंदिर भीलवाड़ा के पंडित गौरी शंकर शास्त्री द्वारा संगीतमय मासिक भागवत् कथा एवं श्री पुरुषोत्तम मास कथा के साथ आज संपूर्ण विश्व के सनातन धर्म प्रेमियों के उद्धार निमित्त आश्रम से श्रीमद् भागवत के मूल पाठ पारायण हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही आश्रम के 14 भक्त परिवारों ने भी अपने परिवारों की मंगल कामना एवं सर्व वृद्धि की प्राप्ति हेतु पाठ रखवाये । इसके निमित्त आज सभी ने आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा , उप आचार्य पंडित मनमोहन शर्मा , काशी , वृंदावन से आये 15 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संकल्प लेकर हवन यज्ञ में भाग लिया । स्वामी जी की प्रेरणा से कथा के पश्चात् नित्य राम राम का संकीर्तन कर अपने जीवन में हरि कृपा का मार्ग दिखाया जाता रहा है ।
इस अवसर पर आश्रम के संत मायाराम , संत राजाराम , संत गोविंदराम , ब्रह्मचारी मिहिर , संत श्रवण दास , संत सेवकदास उपस्थित रहे । श्रीमद् भागवत मूल पाठ व गीता जी के पाठ रखे व भगतो को सेवा सिमरन का संदेश दिया । पाठ में संकल्प आश्रम के भक्त हरेश खटवानी , सुरेश खटवानी , राजेश खटवानी – अमेरिका , हरेश गजवानी – मुंबई
, राहुल बालानी – मुंबई , मनोहर मूलचंदानी , कुमारी गीता मूलचंदानी – बड़ौदा, चत्रूमल मूलचंदानी – अजमेर ,सुरेश आहूजा – सूरत , कुमारी रोमा नोतानी – भीलवाड़ा ,राजू चावरानी – कोटा , सुजल आडवाणी – मुंबई , चंदर लालचंदानी – भोपाल , देवकिशन टेकचंदानी – स्पेन , अशोक मूँदडा – भीलवाड़ा , नितिन नोतानी – बड़ौदा , लछमन दास दोलतानी अजमेर ने लिये । इस संपूर्ण कथा महोत्सव में सनातन सेवा समिति के भक्तगण सेवा सिमरन का आनंद प्राप्त रहे हैं ।
विशेष धार्मिक महत्व रखने वाले अधिक मास में प्रतिदिन अभिषेक, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, तुलसी अर्चन, भागवत मूल पाठ पारायण, राम – नाम का महामंत्र संकीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम भी चल रहे हैं । साथ ही हरीशेवा आश्रम की ओर से नित्य कच्ची बस्तियों एवं ज़रूरतमंदों के लिए भंडारा प्रसाद वितरित किया जा रहा है ।
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष में नित्य प्रातः काल 4 बजे से हर सिध्देश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व नित्य हवन संपादित हो रहे हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now