शंकरगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से दिन रात शराब के ठेकों पर मनमानी तरीके से फल फूल रहा कारोबार जिम्मेदार मौन
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों देसी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकान में दिन रात शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है।तमाम शराब की दुकान के आसपास शराबियों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है। बता दें कि शंकरगढ़ क्षेत्र के लाइन पर कपारी शिवराजपुर, रानीगंज, देवरी बेनी, टकटयी, पगुवार , टंडन वन, गदामार, बघला रोड पावर प्लांट के आसपास में स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान दार द्वारा सरकारी समय सारणी को दरकिनार कर रात दिन बेखौफ शराब बेचने का कारोबार करते नजर आ रहे हैं।बियर की दुकानों पर भी यही हाल देखने को मिल रहा है सबसे ज्यादा लाइन पर रेलवे स्टेशन व बघला रोड की बियर की दुकानों में ओवर रेटिंग का खेल खेला जा रहा है मगर जिम्मेदारअनजान बने हुए हैं।सूत्रों की माने तो देसी शराब के दुकानदार शराब में मिलावटी भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं औरओवर रेटिंग का भी खेल खुलेआम खेला जा रहा है।
वहीं तमाम नियम कानून को धता बताते हुए दुकानदार सुबह 6 बजे से रात्रि के 11 बजे तक दुकान खोलकर कारोबार करते हैं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नशेड़ी शराब पीकर सुबह से उत्पात मचाने लगते हैं वहीं रात्रि में नशेड़ियों के द्वारा जमकर हंगामा काटा जाता ह।आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शंकरगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रही शराब की दुकानें के संचालक भयमुक्त होकर बेलगाम होते जा रहे हैं मगर इन पर शिकंजा कसने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आ रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।