शंकरगढ़ क्षेत्र में उमस भरी गर्मी मे बिजली की आंख मिचौली से लोगों का हाल बेहाल बढ़ रहा गुस्सा


जूही व आम गोदर फीडर में जर्जर एवं टूटे हुए तारों के सहारे खड़े हैं खम्भे

प्रयागराज।शंकरगढ़ के जूही व आम गोंदर फीडर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते बिजली की जबरदस्त कटौती से आम जनता काफी परेशान है, विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से आए दिन लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। विभाग के बड़े बड़े वादे फेल हो रहे हैं, मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत विभाग द्वारा प्रतिवर्ष भारी भरकम बजट मुहैया कराया जाता है लेकिन नजारा इतर है। शंकरगढ़ क्षेत्र की बिजली व्यवस्था लगभग दो दशक बीत जाने के बाद भी आज तक उसमें कोई सुधार नहीं किया गया। कई वर्षों से सड़े गले तारों के सहारे ही गांव -गांव तक बिजली पहुंचाई जा रही है। 11000 लाइन जो जूही फीडर व आम गोंदर के लगभग 400 गांव को जोड़ता है। आम जनमानस की नजरें कभी-कभी बल्ब के जलने का इंतजार करते- करते थक जाती हैं। थोड़ी सी हवा हो या फिर बरसात जर्जर तार टूट कर गिर जाते हैं। लोगों का ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब 11000 लाइन में फाल्ट ना होता हो। क्षेत्र की जनता ने इसकी शिकायत के लिए कई बार हेल्पलाइन नंबरों का सहारा लिया क्षेत्रीय विधायक से इसके समाधान के लिए आग्रह किया लेकिन आज तक बिजली की समस्या का समाधान नही किया गया। दिनभर लाइट के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है और कभी-कभी यदि रात को कोई फाल्ट हुआ तो पूरी रात बिना बिजली के ही रात काटनी पड़ती है। इतने सालों की समस्या के समाधान के लिए लोगों ने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की लेकिन बिजली विभाग आज भी गहन निद्रा में सोया हुआ है और लोगों को रात-रात अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now