शंकरगढ़ क्षेत्र में सुबह से देर रात तक ठर्रा हो या रम नियम को अनदेखी कर छलकते हैं जाम
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में नियम को अनदेखी कर सुबह से देर रात तक जाम छलकती है।जबकि दुकान खोलने का सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक निश्चित समय है। इस संबंध में ठेके का लाइसेंस लेने वालों को भी भलीभांति मालूम है मगर, आबकारी विभाग और पुलिस की मिलीभगत से देशी शराब ठेका संचालक मनमानी पर उतारू हैं। शंकरगढ़ राम भवन चौराहा के पास स्थित देशी शराब का ठेका सुबह सात बजे ही खुल जाता है। और थोड़ी ही देर बाद नशे में धुत लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो जाता है। आबकारी विभाग और पुलिस के साथ ही इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी चुप्पी गंभीर सवाल उठाती है।गौरतलब है कि शराब और बियर बिकने संबंधी निर्देश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। बावजूद इसके पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी इस संबंध में गंभीरता नहीं बरत रहे हैं, इसे लेकर आमजन भी हैरत में हैं। राम भवन चौराहा के पास स्थित देशी शराब ठेके के भीतर सात-आठ लोग सुबह आठ बजे मद्यपान करते नजर आए। जो भी अंदर जा रहा था उसे पहले से बैठे लोग तत्काल दरवाजा बंद करने की नसीहत दे रहे थे। ठेके से चंद कदम दूरी पर स्थानीय थाना है। देशी शराब ठेके पर सुबह आठ बजे अच्छी खासी भीड़ थी। जब संवाददाता ने ठेके की तस्वीर खींची तो सेल्समैन भड़क गया। देख लेने की धमकी देते हुए बोला कि फोटो खींच लो। देखते हैं हमारा कौन क्या बिगाड़ेगा। सबको पैसा पहुंचाते हैं तब इतना सुबह से खुलेआम बेचते हैं।ठेका खुला नहीं और बिक्री शुरू हो गई।यहां स्थित देशी शराब ठेके के खुलते ही ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गई।8 बजे तक ठेके के आसपास कुछ लोग नशे में धुत भी नजर आने लगे। स्थानीय लोग मौजूद थे लेकिन जाकर ठेके पर यह पूछने कि हिम्मत किसी की नहीं हुई कि सुबह से ही शराब क्यों बेची जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सिर्फ एक ठेका की बात नहीं है क्षेत्र में देशी शराब ठेका संचालकों की मनमानी देख अंग्रेजी शराब और बीयर ठेके के संचालक भी नगर क्षेत्र से बाहर के इलाकों में समय के पहले चोरी छिपे बिक्री करते रहते हैं।