जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है-रोहित केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के यमुनानगर में शुक्रवार को कई जगह समारोह का आयोजन कर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई। इसी कड़ी में नगर पंचायत शंकरगढ़ में भाजपाइयों ने नमन् करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबके आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बने अब वह भी पूरा हुआ। डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन् करते हुए भाजपाइयों ने कहा कि डाँ. श्यामा प्रसाद एक देश, एक विधान व एक निशान की लड़ाई लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गए। उनका सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत का था, जिनका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए है। सभी एक स्वर में सुर मिलाते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रोहित केसरवानी, रतन केसरवानी, शिवराम सिंह परिहार,जय केसरवानी, टमाटर गुरु, करुणापति त्रिपाठी, सोमनाथ वर्मा, कुलदीप पटेल, सुजीत कुमार केसरवानी,सुधा गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, उमा वर्मा,आदि तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
R. D. Diwedi