शंकरगढ़ में सपाइयों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की मनाई जन्म जयंती


प्रयागराज।समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के संयुक्त तत्वावधान में प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बारा विधानसभा क्षेत्र के शंकरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कपसो अतरी, बांदा-प्रयागराज हाइवे के किनारे स्थित कृष्णा ढाबा में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनों ने लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. लोहिया के समाजवादी आंदोलन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सदैव गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ी। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके गुलाब कली, शिव नारायण सिंह, अनुज मिश्रा, गुड्डा मिश्रा, पूनम सिंह पटेल, अर्जुन सिंह,राज करन सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र यादव, अंशुमान सिंह, अनमोल सिंह, अनीश खान, लाल साहब यादव, शैलेन्द्र सिंह,महीप सिंह,मुलायम सिंह यादव, सूरज यादव, अतुल प्रकाश यादव, मोहित सिंह, देव मूर्ति यादव, अजय सिंह, तीरथ प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और डॉ. लोहिया के सिद्धांतों पर चलने का कार्य करते रहेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now