श्री रामलीला महोत्सव में श्री राम ने धनुष तोड़ सीता के संग रचाया विवाह


धनुष यज्ञ,सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का हुआ मंचन

डीग 3 अक्टूबर |शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के नीचे पंडित नारायण लाल आचार्य अखाड़े में आयोजित हो रही 14 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव में गुरुवार को धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का मंचन किया गया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रमोहन वशिष्ठ लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु राम एवं लक्ष्मण तथा मुनि विश्वामित्र के साथ जनकपुर में आयोजित स्वयंवर में पहुंचे।जहां राजा जनक की शर्त के अनुसार सभी राजा भगवान शिव का धनुष उठाने का प्रयास करते हैं। जब कोई राजा धनुष नहीं उठा पता है तो राजा जनक कहते हैं कि लगता है कि यह धरती वीरों से खाली हो गई है ।राजा जनक की मायूसी देखकर ऋषि विश्वामित्र के इशारे करने पर भगवान श्री राम शिव जी के धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं ।तभी धनुष टूट जाता है ।इसके बाद माता सीता भगवान श्री राम के गले में वरमाला डाल देती है।इधर भगवान शंकर के धनुष की तोड़ने की खबर जैसे ही भगवान परशुराम को लगती है।तो वह तुरंत राजा जनक के दरबार में पहुंचते हैं।जहां लक्ष्मण एवं परशुराम का संवाद होता है।
इस दौरान रामलीला कमेटी के संयोजक पंकज पाराशर के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का भगवान राम का चित्र भेंट करते हुए पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर राम की भूमिका यथार्थ पाराशर,लक्ष्मण की निकुंज पाराशर,सीता कुश वशिष्ठ, जनक की काव्य पाराशर तन्नू,रावण की मनोज पाराशर मनु,बाणासुर मेघश्याम,मुनि विश्वामित्र राम ने भूमिका निभाई।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर, रामलीला कमेटी के अधिष्ठाता सूर्य भान शास्त्री,उप अधिष्ठाता जीतेंद्र पाराशर जीतू, हरगोविंद नाहरौली वाले,मोहन बंशी वाले,प्रकाश पाराशर कन्हैया शर्मा विष्णु शर्मा नाहरोलीवाले,रवि शर्मा,मोहित पाराशर,बबली इकलेरा,ओमा पंडित,पंकज सौखिया,मनोज बीड़ी वाले,पिन्टल गुरु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
राम बरात आज – रामलीला कमेटी के पदाधिकारी पंकज सौखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कि आज रामलीला स्थल राम बरात प्रस्थान करेगी।जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली जायेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now