सूरौठ में विधायक अनीता जाटव ने सुनी जन समस्याएं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली
सूरौठ। हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने बुधवार को कस्बा सूरौठ में लोगों की जन समस्याएं सुनी। विधायक ने कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं कस्बे के लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक जाटव का भव्य सम्मान किया।
हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता शिवकेश मीणा के निवास पर विधायक अनीता जाटव ने लोगों की जन समस्याएं सुनी। इस दौरान कस्बे के लोगों ने विधायक जाटव को अवगत कराया कि पिछले कई दिनों से सूरौठ में बिजली समस्या चल रही है। बिजली की अघोषित कटौती के कारण आमजन को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि बिजली समस्या के संबंध में बिजली निगम के अधिकारियों से वार्ता करके जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। कस्बे के लोगों ने अन्य कई समस्याओं के बारे में भी विधायक को अवगत कराया। इसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक जाटव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होता है। बैठक में भरतपुर युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र पोहिया, सूरौठ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, रमन मीणा, ब्लॉक संगठन महामंत्री हरि सिंह सूबेदार, ब्लाक महासचिव नाजरीन, पूर्व वार्ड पंच रामचरण मीणा, शिवकेश मीणा, रिंकू मंजर, यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, रघुनाथ मीणा, खुशवंत मीणा, बृजेश भारद्वाज, कृष्णा मीणा, मनोज मावई, रामरूप भुकरावली आदि ने कांग्रेस पार्टी की मजबूती एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विधायक जाटव से परिचर्चा की।