देहदान अंगदान संकल्प कार्यक्रम में अतिथियो को महावीर प्रवाह पुस्तक भेटकर सेवा कार्यों की दी जानकारी


कुशलगढ़| बांसवाड़ा होटल उत्सव में आयोजित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में द्वारा आयोजित देहदान, अंगदान संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी के निदेशक डॉ मुनव्वर हुसैन आयकर आयुक्त एसके गुप्ता सीएमएचओ डॉक्टर खुशपाल सिंह पीएमओ डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी पूर्व सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सराफ राहुल सराफ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर के देहदान करने वाले वीर हर्षवर्धन जैन कवि उत्सव गांधी दीपक जैन डूंगरपुर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को दुपट्टा उड़ा कर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स कार्यालय से प्राप्त महावीर प्रवाह पुस्तक भेटकर महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी दी एवं महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली जयपुर शहर में मनाने की जानकारी दी इस अवसर पर डॉक्टर मुनव्वर ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की सहाना की कार्यक्रम का संचालन डीआर वनिता गुप्ता ने किया।


यह भी पढ़ें :  नदबई को चिकित्सा विभाग की सौगात
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now