स्टॉफ के वाटर कैम्पर से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई का मामला, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
बयाना, 10 सितंबर। कस्बे के भीमनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्टाफ के कैंपर से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी शिक्षक को अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। एएसआई थानसिंह मीणा ने बताया कि आरोपी शिक्षक गांव भगोरी निवासी गंगाराम गुर्जर को कोर्ट के आदेश पर जेल में दाखिल कराया गया है। गौरतलब है कि गत 8 सितंबर को भीमनगर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गंगाराम गुर्जर ने सातवीं कक्षा के एक दलित छात्र रविन्द्र जाटव की पिटाई कर दी थी। छात्र और उसके परिजनों का आरोप है कि जातिगत भेदभाव के कारण शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद घटना से गुस्साए पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में शिक्षक गंगाराम के साथ मारपीट कर दी थी। घटना को लेकर पीड़ित छात्र के भाई रन सिंह ने शिक्षक के खिलाफ जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच उच्चैन सीओ अनीता मीणा को सौंपी गई है।