सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये हड़पने के मामले में


7 वर्ष से फरार ईनामी अपराधी को पकड़ा

सवाई माधोपुर 16 मई। जिले मुख्यालय की कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले मे सात वर्ष से फरार दस हजार रूपये के ईनामी अपराधी पुखराज मीणा पुत्र किषन लाल निवासी नारौली चैड़ सवाई माधोपुर को जयपुर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया फरियादी आषा चतुर्वेदी पत्नी अरविन्द ब्राहम्ण निवासी रेल्वे काॅलोनी मिलन टेंट हाउस के पास बजरिया सवाई माधोपुर के दो बेटों का रेल्वे में सरकारी नौकरी लगवाने का झूठा आष्वासन देकर झांसा देकर आषा चतुर्वेदी से पैसे ले लिए और नौकरी भी नही लगवाई। पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गया। दोनो बेटों को नौकरी लगाने के लिए चार-चार लाख रूपये मे बात हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 569/2016 धारा 420, 406 ता0हि0 में पंजीबद्व किया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अपराधी के विरूद्व धारा 299 द0प्र0सं0 मे चालान न्यायालय मे पेष किया जाकर भगौड़ा घोषित किया गया था। फरार अपराधी के गिरफ्तार नहीं होने पर जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
उन्होने बताया कि जिले में फरार ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर विजय सिंह के निर्देषन में एवं वृताधिकारी हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत फरार अपराधी के संबंध मे सूचना मिली कि पुखराज मीणा तमिलनाडू से जयपुर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हुआ है। इस सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली राजवीर सिंह के नेतृत्व में हैड कानि. लक्ष्मण सिंह, षिवपाल ंिसंह, एवं महेन्द्र हैड कानि. सायबर सेल, तथा कानि. हनुमान, दयाराम, राजकुमार को सम्मिलित कर विषेष टीम गठन किया गया।
पुलिस टीम ने विषेष कार्य योजना बनाकर सात वर्ष से फरार अपराधी पुखराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के विरूद्व नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे हड़पने के अन्य मामले जिला करौली में भी दर्ज हंै। कार्यवाही में सायबर सेल अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक का विषेष योगदान रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now