शराब के नशे में दिव्यांग युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने मृतक के पिता को किया गिरफ्तार


मृतक युवक के पिता पर आरोप- छोटे पुत्र की हत्या के मामलें में बडे पुत्र के साथ साक्ष्य मिटाने का किया प्रयास

नदबई, 29 सितम्बर।क्षेत्र के गांव छतरपुर में आपसी कहासुनी होने पर हुए विवाद के दौरान शराब के नशे में मारपीट कर दिव्यांग युवक की हत्या करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के पिता रामसहाय सिंह पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार पिता पर आरोप है कि, अपने छोटे पुत्र अजीत सिंह की हत्या के मामलें में बडे पुत्र विनोद सिंह का सहयोग करते हुए साक्ष्य मिटाते हुए गुपचुप तरीके से दाहसंस्कार करने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि 19 सितम्बर देर शाम शराब के नशे में गिरफ्तार आरोपी के बडे पुत्र विनोद सिंह की अपने छोटे दिव्यांग भाई अजीत सिंह से कहासुनी होने पर विवाद हो गया। जिसके चलते आरोपी रामसहाय सिंह के बडे पुत्र विनोद सिंह ने शराब के नशे में अपने छोटे दिव्यांग भाई अजीत सिंह की कुल्हाडी से चोट मारते हुए हत्या कर दी। बाद में गिरफ्तार आरोपी ने अपने बडे पुत्र के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से छोटे पुत्र के शव का दाहसंस्कार करते हुए साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। मामलें में आरोपी के बडे पुत्र विनोद सिंह को पहले गिरफ्तार कर लिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now