करंट हादसे में दो दोस्तों की मौत का मामला, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम
बयाना, 28 जून। थाना इलाके के गांव पीपरी में मंगलवार देर शाम करंट हादसे में दो दोस्त युवकों की मौत हो गई थी। घटना को लेकर बुधवार सुबह करीब 10.15 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे के वीरमपुरा गांव पर जाम लगा दिया है। जाम लगाने वाले ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख के आर्थिक मुआवजे की मांग की। सूचना पर बयाना से एसडीएम अमीलाल यादव, डिप्टी एसपी दिनेश यादव, एसएचओ हरि नारायण मीणा, झील चौकी इंचार्ज खुशीराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 3 घंटे तक चले जाम से स्टेट हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। बाद में डिस्कॉम प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को विभागीय नियमानुसार एक माह के अंदर 5-5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की लेकिन ग्रामीण नहीं माने। प्रशासन ने इसके साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ देने की बात कही। इसके अलावा सरकारी नौकरी के लिए सरकार को सिफारिश भेजने का आश्वासन दिया। इससे ग्रामीण संतुष्ट तो नहीं हुए, लेकिन अफसरों की समझाइश पर जाम हटा लिया। उधर, मृतक युवक के परिजनों की ओर से बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि मंगलवार शाम गांव पीपरी में खेत पर बैठे तीन दोस्तों पर 11 केवी का तार अचानक टूट कर गिर गया था। हादसे में मंजीत जाट (24) और निशांत धाकड़ (24) दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि उनका तीसरा दोस्त पुष्कर धाकड़ (20) गंभीर रूप से झुलस गया था। डिप्टी एसपी दिनेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवाया गया है। प्रशासन व डिस्कॉम के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिलाया है
P. D. Sharma