चौरु पंचायत में लाल मुंह के उत्पाती बंदरों से लोग परेशान, जिम्मेदार बेपरवाह


टोंक |पंचायत चौरु कस्बे में इन दिनों लाल मुंह के बंदरों का आतंक बना हुआ है। इतना ही नहीं लाल मुंह के आतंकी बंदर घरों में घुसकर बर्तन कपड़े सहित कीमती घरेलू उपकरण उठाकर ले जाते है। लेकिन इन दिनों लाल मुंह के बंदरों का अलग ही खौफ़ दिखाई दे रहा है। ग्राम पंचायत चौरु के कई वार्डों में इन लाल मुंह के बंदरों ने अपना आतंक मचा रखा है की उनके आगे आमजन पूरी तरह से ही बेबस नज़र आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इन बंदरो को पकड़वाने के लिए कस्बे के नागरिकों ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन के जिम्मेदारों को अवगत करवाया जा चुका है।लेकिन प्रशासन द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे कस्बे की जनता बेहद परेशान है। लेकिन अभी तक भी इन लाल मुंह के बंदरों को पकड़ने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। हो सकता है जिम्मेदार बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा सांसद बहेड़िया ने शिव मंदिरों में पहुंचकर किया जलाभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now