वतन फाउंडेशन ने किया मिशन प्यास के अहसास का समापन
सवाई माधोपुर 9 जून। वतन फाउंडेशन की टीम द्वारा चलाये गए मिशन प्यास के एहसास का समापन रविवार को विशेष कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया।
हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन के द्वारा भीषण गर्मी को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने मिशन प्यास के एहसास को लेकर पिछले 29 दिनों से लगातार यहां आने वाले यात्रियों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य किया जा रहा था। इस अभियान का समापन रविवार को नव नियुक्त नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर के मुख्य आथित्य में तथा वतन फाउंडेशन की पूरी टीम की मौजूदगी में समापन किया गया।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि मिशन प्यास के एहसास को लेकर लगाई गई पानी की प्याऊ का समापन रविवार को शहीदी दिवस के उपलक्ष में किया गया। इस अवसर पर आम लोगों को मीठा शरबत एवं शीतल जल पिलाया गया।
मिशन के समापन के दौरान प्याऊ पर निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले टीम के कई सदस्यों को नगर परिषद सभापति और टीम के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के अलावा प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में फाउंडेशन के द्वारा लगातार पिछले 4 वर्षो से रेलवे स्टेशन के सामने मिशन प्यास का एहसास को लेकर पानी की प्याऊ लगाकर ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर सेवा की जा रही थी।
कार्यक्रम में वतन फाउंडेशन टीम द्वारा मनोनीत सभापति का आभार व्यक्त करते हुए उनका माला और पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर भेंट करके सम्मान किया गया और सभापति बनने पर शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर वतन फाउंडेशन की टीम के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, उत्तम सिंह, सुदीप शर्मा गंगापुर सिटी, मुकेश जैन, मनीष जैन, महेश गुप्ता, प्रोफेसर रामलाल, जुगराज बैरवा, कैलाश सिसोदिया, मोइन खान, दयाराम गंगवाल, सीताराम चैधरी, फिरोज खान, आमीन खान चैहान, टीपू सुल्तान, सदस्य और महिला विंग की रोमा नाज, सुनीता मधुकर, चंचल गौत्तम, कृष्णा गुप्ता, सीमा छाबड़ा, आशा, अन्नू जैन, मंजू गंगवाल आदि सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.