युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा तेजी से वायरल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना लालापुर अंतर्गत अमिलिया तरहार में दो समुदायों के बीच बकाये रकम की लेनदेन को लेकर आपस में विवाद बढ़ गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लड़के को जमकर पीटा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम शुक्ला निवासी मझियारी गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे अमिलिया तरहार निवासी शकील अहमद उर्फ मोनू को दरवाजा बनाने के लिए 3000 रुपया एडवांस दिया था।एडवांस पैसा देने के बाद शकील अहमद उर्फ मोनू कुछ दिन पहले ही ताजिया जुलूस को लेकर एक हिंदू के घर में घुसकर जमकर मारपीट किया था। जिसमें शकील अहमद जेल भी गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद शकील अहमद जब घर आया तो शुभम शुक्ला दरवाजा के लिए उसके पास बार-बार जाने लगे। मगर शकील अहमद शुभम शुक्ला से टाल मटोल करता रहा। सुबह शुभम शुक्ला अपने छोटे भाई अमन शुक्ला के साथ दरवाजा लेने के लिए शकील अहमद के घर पहुंचा तब शकील अहमद ने दरवाजा देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर बातचीत के दौरान शकील अहमद जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। खबर फैलते ही एसीपी बारा कुंजलता थाना प्रभारी अजय मिश्रा भी अपने दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। अमिलिया गांव में यह दूसरी घटना है जो दो समुदायों के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि पिछली बार भी ताजिया को लेकर दो समुदायों में जमकर मारपीट की गई थी आज भी वहां पीएसी तैनात है पर मनबढ़ आरोपी को कानून का कोई भय नहीं है। अब देखना यह है कि स्थानीय थाना लालापुर पुलिस प्रशासन पिछले कांड को देखकर कोई कठोर कानूनी कार्रवाई करते हैं या फिर सफेद पोश के दबाव में सिर्फ कानूनी औपचारिकता पूरी करके छोड़ दिया जाएगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।